अफगानिस्तान के स्टार पेसर नवीन उल हक पर लगा 20 माह का बैन, किया अनुबन्ध का उल्लंघन

अफगानिस्तान के स्टार पेसर नवीन उल हक पर इंटरनेशनल लीग टी20 ने कॉन्ट्रेक्ट उल्लंघन के मामले में 20 महीनों का बैन लगा दिया है। इंटरनेशनल लीग टी20 में नवीन शाहजाह वॉरियर्स का हिस्सा थे, जिसके साथ उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट का उल्लंघन किया। नवीन पहले सीज़न में इंटरनेशनल लीग टी20 खेलते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन अब उन पर लीग ने 20 महीनों का बैन लगा दिया है।

पहले सीज़न में नवीन ने शारजाह वॉरियर्स के लिए 9 मैचों में 24.36 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे। फ्रेंचाइज़ी ने नवीन के साथ एक साल का कॉन्ट्रेक्ट किया था, जिसे टीम ने बढ़ाना चाहा, लेकिन नवीन ने इंकार कर दिया। नवीन का मना करना उन्हें बैन की तरफ ले गया। नवीन पर कॉन्ट्रेक्ट एग्रीमेंट को लेकर बैन लगाया गया। इंटरनेशनल लीग टी20 ने नवीन और शारजाह वॉरियर्स को सुना, जिसके बाद फैसला बैन के ज़रिए किया गया।

वर्ल्ड कप के बाद लिया वनडे से संन्यास


हाल ही में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद नवीन ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि नवीन ने वर्ल्ड कप से पहले ही इस बात को साफ कर दिया था कि वो टूर्नामेंट के बाद एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। नवीन ने वनडे को अलविदा कहने के पीछे कारण बताते हुए कहा था कि वो सिर्फ टी20 क्रिकेट खेलन चाहते हैं।

ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर

नवीन ने अफगानिस्तान के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेला। वनडे को वो अलविदा कह चुके हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में उनका खेलना जारी रखा है। अफगानी पेसर ने अपने करियर में 15 एकदिवसीय मुकाबले खेले। इसके अलावा वे 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 32.18 की औसत से 22 विकेट झटके। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में 20.70 की औसत से 34 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।