ACB ने मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी और नवीन उल हक से हटाया प्रतिबंध, IPL में होंगे शामिल

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीन खिलाड़ियों मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी और नवीन उल हक पर पहले लगाए गए प्रतिबंधों को वापस ले लिया है, क्योंकि अब इन खिलाड़ियों ने नरम रुख अपनाते हुए केंद्रीय अनुबंध कबूल करने की इच्छा जाहिर की है। एसीबी ने कहा कि उसने गहन जांच के बाद खिलाड़ियों को अंतिम चेतावनी जारी करने और उनका वेतन काटने का फैसला किया। बोर्ड ने सोमवार को एक बयान में बताया कि संशोधित प्रतिबंध अब इन खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध प्राप्त करने और राष्ट्रीय कर्तव्यों और एसीबी के हितों के प्रति उनकी पूर्ण प्रतिबद्धता सुनिश्चित करते हुए फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति देंगे।

खिलाड़ियों को मिलेगी लिखित चेतावनी

खिलाड़ियों के बिना शर्त संपर्क करने और फिर से देश का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जताने पर एसीबी ने एक जांच शुरू की। एसीबी ने कहा कि हालिया घटनाक्रम को देखते हुए खिलाड़ियों के शुरुआती रुख का मूल्यांकन करने और राष्ट्रीय टीम में उनके रहने के महत्व को स्वीकार करने के बाद नियुक्ति समिति ने बोर्ड को अपनी अंतिम सिफारिशें बताईं।

एसीबी के बयान में कहा गया कि प्रत्येक खिलाड़ी को एक अंतिम लिखित चेतावनी मिलेगी और उन्हें मासिक कमाई या मैच फीस से एक विशिष्ट वेतन कटौती का सामना करना पड़ेगा। एसीबी राष्ट्रीय कर्तव्य और एसीबी के हितों को प्राथमिकता देते हुए सम्मानित खिलाड़ियों को सीमित एनओसी जारी करने पर सख्ती से विचार करेगा।

खिलाड़ियों के महत्व को देखते हुए किए संशोधन

एसीबी ने कहा कि इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन और आयोजनों में अनुशासन की सख्ती से निगरानी करते हुए उन्हें केंद्रीय अनुबंध दे सकती है। एसीबी के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने अफगानिस्तान में खिलाड़ियों के बहुमूल्य योगदान की ओर इशारा किया और कहा कि टीम में उनकी उपस्थिति के महत्व को देखते हुए संशोधन किए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ी टीम की सफलता के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे और अफगानिस्तान को गौरव दिलाते रहेंगे।