Snapchat CEO के बयान पर बना उनका मज़ाक

हाल ही में स्नैपचैट यूजर के लिए सीईओ के द्वारा कही हुई बात आप के दिल को दहला देगी। Snapchat कंपनी के CEO का ये बयान सामने आया है कि इस ऐप को उपयोग अमीरों` के लिए है ना की भारत जैसे गरीब देश के लिए।

वैराइटी की एक रिपोर्ट के मुताबित स्नैपचैट के CEO इवान स्पीगल ने ये बयान `ग्रोथ ऑफ ऐप्स यूजर बेस इन 2015` पर चर्चा के लिए हुई एक मीटिंग के दौरान दिया था। जब एक कर्मचारी ने भारत जैसे बाजार में ऐप के धीमे विकास के बारे में चिंता जताई तो स्पीगल कर्मचारी को बीच में ही काटते हुए कहा कि, `ये ऐप केवल अमीर लोगों के लिए है`, वैराइटी ने कर्मचारी के हवाले से ये भी बताया कि स्पीगल ने कहा `मैं भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों में विस्तार नहीं करना चाहता हूँ।

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, भारत में Snapchat के करीब 40 लाख यूजर्स हैं।

इस बयान के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं भी चालू हो गईं. लोगों ने #boycottsnapchat और #uninstallsnapchat के साथ ट्वीट करना भी शुरू कर दिया। इस खबरट के सुनते ही युवा लोगो में आक्रोश की भावना बढ़ गई है।
Share this article