ऊटी भारत के प्रमुख दार्शनिक स्थलों मे से एक है । कर्नाटक और तमिलनाडू राज्यों की सीमा पर बसे इस शहर की सुन्दरता यहाँ की सुन्दर पहाडियों की वजह से और भी बढ़ जाती है । सर्दियों मे यहाँ मौसम और भी ठंडा हो जाता है । इसके अलावा यहाँ घूमने के लिए कभी भी जाया जा सकता है । क्यों की साल के 12 महीनो मे यहाँ मौसम सुहाना ही रहता है जो लोगो को अपनी और आकर्षित करता है । ऊटी वैसे अपने यहाँ के घने वनस्पती और चाय के बगीचे, नीलगिरी के पेड़ो के लिए मशहूर है । ऊटी मे हमेशा ही कुछ खास बात रही है तभी तो लोग घूमने लिए यहाँ आया करते है क्यों की यहाँ के दर्शनीय स्थल हर किसी के मन को मोह लेते है। आइये जाने ऊयत के दर्शनीय स्थलों के बारे मे......