शांत सुंदर ठंडी जगह है मसूरी

मसूरी भारत के उत्तराखंड प्रान्त का नगर है। देहरादून से 35 किलोमीटर पर मसूरी स्थित है जहा लोग घूमने के लिए जाया करते है। मसूरी गंगोत्री का प्रवेश द्वार भी है। देहरादून में पायी जाने वाली वनस्पति और जीव-जंतु इसके आकर्षण को और भी बढ़ा देते हैं। इसकी सुंदरता को देखते ही इसे ' क्वीन ऑफ़ हिल्स 'का नाम दिया गया है। मसूरी मे मसूर की झाडिया काफी मात्रा मे पायी जाती है इसी वजह से ही इसका नाम मसूरी पड़ा है। मसूरी एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है जहा लोग छुट्टियां मानने के लिए आते है। पर्वत मे स्थित होने की वजह से ऐसा लगता है की आप बादल मे रह रहे हो।
Share this article