हैदराबाद को `निज़ामों का शहर` तथा `मोतियों का शहर` भी कहा जाता है। यहाँ की खूबसूरती देखने पर ही बनती है। हैदराबाद की चाहे मिठाईया हो या लाजवाब खाना या फिर यहाँ की देखने लायक खूबसूरत स्थान। हैदराबाद किसी भी चीज़ में किसी स्वर्ग से कम नही है। यहाँ की विशेषता और खूबसूरती इस जगह को मशहूर बनाती है।हैदराबाद की कुछ ऐसी की विशेषताओ के बारे में जानते है जो इसे अन्य जगहो से भिन्न बनाती है।