चेहरे से मुँहासे हटाने के 5 घरेलु उपाय

1. दही - दही में जिंक होता है, यह चेहरे के दाग धब्‍बों को साफा करता है और चेहरे को गोरा बनाता है। दही में थोडी सी हल्‍दी मिला लें और चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

2. ग्‍लीसरीन और रोज वॉटर -
ग्‍लीसरीन चेहरे को ऑइली नहीं बनाती और त्‍वचा में अच्‍छी तरह से समा जाती है। इसे लगाने के लिये 1 चम्‍मच ग्‍लीसरीन में 1 चम्‍मच रोज वॉटर मिलाएं और चेहरे को धोने के बाद लगाएं। मुंहासो में लाभ होता है।

3.नीम के पत्‍ते - नीम के पत्‍ते लें और उन्‍हें धो कर एक भगौने पानी में डाल कर उबाल लें। जब पानी रंग बदल दे, तब पानी को ठंडा कर लें। फिर इस पानी से चेहरे को रोज़ धोएं।

4.खीरे का जूस - खीरे का जूस ऑइल को कंट्रोल करता है और ठंडक का एहसास करता है। इसे लगाने के लिये 2 चम्‍मच खीरे के रस में दूध और नींबू का रस मिलाइये। फिर एक कॉटन पैड से इसे चेहरे पर लगाएं।

5.चंदन पावडर और रोज वॉटर - चंदन पावडर में थोड़ा रोज वॉटर डाल कर माथे और जहां कहीं भी पिंपल्‍स निकले हों, वहां पर लगाइये। इस पेस्‍ट को लगभग 1 घंटे के लिये लगे रहने दे। इससे मुंहासो में लाभ होता है।

6.हल्‍दी और दही - हल्‍दी का पैक बनाने के लिये दोंनो ही चीजों को मिक्‍स कर के चेहरे पर लगाइये। फिर 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लीजिये। इससे आपका चेहरा साफ हो जायेगे।
Share this article