घर में जानवर हर किसी को पलना पसंद होगा। जानवर जितने मासूम होते है उतने ही वफादार भी। यह घर की रक्षा करते है साथ ही अपने मालिक का वफादार भी होता है। घर में किसी अनजान को आने से रोकता है और आये हुआ संकटो से बचे रहने का संकेत भी देता है। लेकिन क्या आप को पता है कौन सा जानवर हमारे घर में पालने के लिए शुभ होता है।