3. मध्यमा उंगली इस उंगली की लम्बाई अगर तर्जनी उंगली से करीब आधा इंच लम्बी हो तो ऐसे व्यक्ति स्वार्थी होते है. और इन्हें चिंताए ज्यादा ही रहती है. यदि यही उंगली लंबी और ऊपर से चपटी हो तो ऐसे व्यक्तियों की कला के क्षेत्र में काफी दिलचस्पी लेते है.
4. अनामिका उंगली इस उंगली की लम्बाई अगर तर्जनी उंगली के समान है तो ऐसे व्यक्ति शांत किस्म के होते है और जिन लोगो अनामिका की लम्बाई तर्जनी से कम लम्बी होती है तो ऐसे लोग ज्यादा किसी से बोलना पसंद नहीं करते है. और वह जल्दी ही परेशान हो जाते है.