हाथो की अंगुली की बनावट से हम किसी के स्वभाव और उसके व्यक्तित्व के बारे मे जान सकते है. हर किसी के हाथो की अंगुली की बनावट अलग अलग होती है. किसी के हाथ की उंगलिया लम्बी होती है और किसी की छोटी, और किसी के पैर की उंगलियाँ बड़ी या छोटी दोनों मे से कुछ भी हो सकती है. तो ऐसे मे आज हम आपको हाथ की उँगलियों की छोटी या बड़ी होने पर व्यक्ति का व्यक्तित्व के बारे मे बतायेंगे. जहा हम व्यक्ति के स्वभाव से जुड़े बातो को जान सकेंगे. हर किसी के हाथ की उंगली का आकार अलग होता है जिस मे हम उसके स्वभाव से जुड़े तथ्यों को जान सकेंगे. तो आइये जानते है हाथ की उंगली के अलग अलग प्रभाव के बारे मे.......