1.अगर आप ससुराल पहली बार जा रही है तो अपने घर से एक नारियल लेकर
जायेंगे और उसे अपने पूजा घर में स्थापित करके नियमित पूजा करें। ऐसा करने
से पति-पत्नी में आपसी प्रेम बना रहता है।
2. शादी के बाद पहली बार जब कन्या ससुराल जाये तो अपने घर 7 हल्दी की गॉठे साथ
ले जाये और फिर एक पीले कपड़े में बॉधकर अपनी अलमारी में रख लें। ये उपाय
करने से धन की बरक्कत बनी रहती है और ससुराल में मान-सम्मान बना रहता है।
3.कन्या अपनी विदाई के समय अपनी मां से थोड़ा सिन्दूर ले ले और ससुराल में
उसी सिन्दूर को अपनी मॉग में लगायें। ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती
है एंव कन्या का पति उसे जी-जान से प्यार करता है।