सुख और समृद्धि अपने साथ लाती है मिट्टी की वस्तुएँ
मिट्टी से बनी भगवान की मूर्ति को घर में रखने से भी आपकी धन संबंधी
परेशानियां तो दूर होती ही हैं, साथ ही धन की स्थिरता भी बनी रहती है।
मिट्टी से बनी विभिन्न वस्तुओं या खिलौनों का ड्राइंग रूम में प्रयोग करने से धन की आवक बढ़ती है।
अगर किसी व्यक्ति के दांपत्य जीवन में परेशानियां चल रही हैं तो उसे नियमित तौर पर तुलसी के पौधे पर मिट्टी का दीया जलाना चाहिए।