माटी की
सौंधी सुगंध ना सिर्फ मन को सुवासित करती है बल्कि इसके बर्तन, खिलौने और
सामग्री अगर घर में लाकर रखी जाए तो जिंदगी भी महक सकती है। मिट्टी से बनी
चीजें सुख, सौभाग्य और समृद्धि की कारक होती हैं। मिट्टी का उपयोग हमारे
जीवन को भाग्यशाली बना सकता है
वास्तुशास्त्र के अंतर्गत मिट्टी को महत्वपूर्ण कहा गया है। मिट्टी के घड़े
से पानी पीना या घर में मिट्टी के बर्तन रखना अत्यंत लाभदायक माना गया है।