जोमैटो मामलाः ऑर्डर कैंसिल करने के बाद मुश्किल में फंसे पंडित अमित शुक्ल, धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में FIR दर्ज

जोमैटो के मुस्लिम डिलिवरी बॉय से खाना लेने से इनकार करने वाले पंडित अमित शुक्ल मुश्किल में पड़ गए है। उनके हिलाफ FIR दर्ज की गई है। जबलपुर एसपी अमित सिंह ने इस पूरे मामले में कहा, 'अमित शुक्ल के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं 107/116 के तहत, उन्होंने धार्मिक भावनाओ को भड़काने का काम किया है। जबलपुर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लिया है।'

बता दें कि कुछ दिन पहले अमित शुक्ल नाम के एक शख्स ने फूड डिलीवरी एप जोमैटो पर खाना ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय मुस्लिम होने के कारण उन्होंने ऑर्डर कैंसिल कर दिया था। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट करते हुए कहा था, 'मैंने अभी-अभी जोमैटो पर एक ऑर्डर कैंसिल किया है, क्योंकि उनकी तरफ से एक नॉन हिंदू डिलिवरी बॉय भेजा गया था।'

इस पूरे मामले में जोमैटो की तरफ से भी इस व्यक्ति को करारा जवाब दिया गया। पहले ये जवाब जोमैटो ने अपने ट्विटर अकाउंट से दिया और बाद में जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने भी दिया। जोमैटो ने लिखा कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है। दीपेंद्र गोयल ने ट्विटर पर लिखा कि हम भारत के विचारों और हमारे ग्राहकों-पार्टनरों की विविधता पर गर्व करते हैं। हमारे इन मूल्यों की वजह से अगर बिजनेस को किसी तरह का नुकसान होता है तो हमें इसके लिए दुख नहीं होगा।