कानपुर में 16 और लखनऊ में 26 नए जीका मरीज मिले, 2 गर्भवती महिलाएं भी शामिल

उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ में जीका वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कानपुर में जीका संक्रमित 16 नए मरीज मिले। नए संक्रमितों में 7 महिलाएं हैं, इनमें 2 गर्भवती हैं। गर्भवती महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारियों ने अल्ट्रासाउंड कराया गया है। जीका संक्रमित एक गर्भवती महिला काजीखेड़ा और दूसरी फेथफुलगंज की है। मंगलवार को मिले मरीजों के बाद कानपुर में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है। जीका वायरस के मामलों के मद्देनजर हालातों का जायजा लेने के सीएम योगी आदित्यनाथभी आज कानपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान सीएम योगी कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑडिटोरियम में जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जीका वायरस से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा सीएम योगी जीका वायरस प्रभावित इलाकों का भी दौरा करेंगे। यहां योगी जीका वायरस से संक्रमित मरीजों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।

कानपुर में कहां-कहां से मिले मरीज

मिली जानकारी के मुताबिक चकेरी क्षेत्र के पोखरपुर, आदर्शनगर, तिवारीपुर बगिया, काजीखेड़ा और फेथफुलगंज में नए जीका मरीज मिले हैं। संक्रमितों की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे और सोर्स रिडक्शन अभियान चलाया है। संक्रमित के घर के चारों तरफ 400 मीटर के दायरे में एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव कराया गया। इसके साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग की है।

लखनऊ में भी मिले 26 नए मरीज

लखनऊ में भी मंगलवार को जीका के 26 नए मरीज मिले हैं। बता दें कि राजधानी के ऐशबाग, अलीगंज, इंदिरा नगर, मलिहाबाद, नगराम, एनके रोड, आलमबाग, सरोजनी नगर, गोसाईगंज तथा रेड क्रॉस इलाकों से नए मरीज सामने आए हैं। उधर जिला मलेरिया अधिकारी की टीम ने मच्छर जनित स्थिति पाए जाने पर 11 घरों को नोटिस भी जारी किया गया है।