युजवेंद्र चहल और ऋतुराज गायकवाड़ पहुंच चुके है जयपुर, तीन दिन रहना होगा क्वारैंटाइन

17 नवंबर को राजधानी जयपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच होने जा रहा हैं। यह मैच सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चुने गए सभी 16 खिलाड़ियों को 13 नवंबर तक जयपुर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। वहीं न्यूजीलैंड टीम के खिलाडी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जयपुर पहुंचेंगे। गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और ऋतुराज गायकवाड़ जयपुर पहुंच चुके हैं। इस दौरान चहल ने सोशल मीडिया पर खुद के क्वारैंटाइन होने की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने बताया है कि उनके क्वारैंटाइन होने का आज पहला दिन है।

चहल अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से वडोदरा में खेल रहे थे। ऐसे में चहल को बायो बबल में एंट्री से पहले तीन दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। चहल की इस फोटो पर फैंस ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी। एक फैन ने लिखा, 'भाभी कहा हैं?' भारतीय टीम के स्पिनर चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। धनश्री अपनी डांस वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस खूब पसंद करते हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जयपुर रवाना होने से पहले की भी तस्वीर पोस्ट की थी।