रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से ओपनिंग करने वाले सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल का बल्ला अपना धमाका मचा रहा हैं और वे पिछले 4 मैच में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। पडीक्कल के इस खेल के दीवाने युवराज सिंह भी हो गए हैं और उन्होनें पडीक्कल को चुनौती देते हुए कहा कि वह उनके साथ बल्लेबाजी करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि कौन लंबे हिट मार सकता है।
वहीं, सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने कहा है कि उन्होंने भारतीय टीम के मध्यक्रम की जान रहे युवराज सिंह से फ्लिक शॉट सीखा है। साथ ही इस युवा खिलाड़ी ने विश्व कप विजेता टीम के नायक रहे युवराज के साथ बल्लेबाजी करने की इच्छा भी व्यक्त की।
दरअसल, पडीक्कल का यह बयान उस समय आया है जब युवराज सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज की शानदार पारी के लिए उनकी तारीफ की।
युवराज ने ट्वीट किया, 'फॉर्म अस्थायी होती है, लेकिन क्लास हमेशा के लिए होती है। हालांकि विराट कोहली मैंने इस लड़के को पिछले आठ साल से आउट ऑफ फॉर्म नहीं देखा है, जो वास्तव में अविश्वसनीय है। पडिक्कल वास्तव में शानदार दिख रहा है, जरूरत है एक साथ बल्लेबाजी करने की और देखते हैं कौन लंबा हिट मार सकता है।'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए पडीक्कल ने कहा, 'आपके साथ प्रतिस्पर्धा नहीं है पाजी, फ्लिक शॉट मारना आपसे ही सीखा है। हमेशा आपके साथ बल्लेबाजी करना चाहता था।'