गुजरात : शादी में लोगों ने खूब छलकाए जाम, नशे में चूर एक दूसरे पर करी शराब की बारिश, मामला दर्ज

गुजरात (Gujarat) में शराब पीना बेचना व खरीदना प्रतिबंधित है और ऐसा करने वालों के खिलाफ राज्य में बने कानून के तहत कार्रवाई की जाती है। लेकिन गुजरात के कच्छ जिले में एक शादी समारोह में माहौल कुछ और ही था। यहां लोगों ने जमकर शराब के जाम छलकाए। वे लोग शराब के नशे में इतने चूर थे कि बोतलों को हाथ में लेकिन एक दूसरे के उपर शराब उड़ेल रहे थे। शराब की बौछार की जा रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 10 लोग शराब की बोतल हाथों में लेकर डांस कर रहे हैं और सभी नशे में चूर हैं। वे अपने हाथों से बोतल से शराब एक दूसरे पर उड़ेल रहे हैं। ये सब लोग बॉलीवुड के पॉपुलर सॉंग 'पिले-पिले, ओ मोरे राजा' पर ठुमके लगाते नजर आ रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि वीडियो 26 फरवरी का है। इसे कच्छ के मुंद्रा तालुका के अंतर्गत मोटा गांव में एक शादी समारोह में डांडिया रास के दौरान शूट किया गया था। वीडियो के आधार पर छह लोगों की पहचान कर पुलिस ने उनके खिलाफ मुंद्रा पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया है।