पंजाब : शराब पीने के बाद दोस्तों में हुई तकरार, दो ने मिलकर तीसरे की ली जान

शराब का नशा इंसान को शैतान बना देता हैं जिसका एक नजारा देखने को मिला पंजाब के बठिंडा जिले के गांव नगला में जहां शराब पीने के बाद दोस्तों में तकरार हो गई और दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त की जान ले ली। वारदात मंगलवार शाम की बताई जा रही है। मृतक की पहचान रणजीत सिंह निवासी गांव नगला के तौर पर हुई जिसकी ईंटों से वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के एक दिन बाद बुधवार को मृतक के दोनों दोस्तों गुरप्रीत सिंह और अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने शव मिलने के बाद मंगलवार को ही मृतक की माता करनैल कौर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था। एसएसपी ने बताया कि बुधवार को जब पुलिस ने गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल करते हुए पूरा सच उगल दिया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने हत्या के मामले में गुरप्रीत सिंह और अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बुधवार को एसएसपी भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने बताया कि रणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह आपस में दोस्त थे। मंगलवार को तीनों दोस्त गांव में किसी जगह पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान गुरप्रीत सिंह और रणजीत सिंह के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई। तकरार के बाद गुस्से में आए गुरप्रीत सिंह ने अपने दोस्त रणजीत सिंह के सिर पर ईंटों से बार कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान अमृतपाल सिंह भी मौके पर मौजूद था। एसएसपी ने बताया कि गुरप्रीत सिंह और अमृतपाल सिंह वारदात के बाद फरार हो गए थे। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची तलवंडी साबो पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल फोन मिला। जिसकी जांच की तो पता चला कि फोन गुरप्रीत सिंह का है।