हरियाणा: सड़क किनारे स्कूटी के पास खड़ा था शख्स, पीछे से डंपर ने मारी टक्कर, उड़े चिथड़े

हरियाणा के रोहतक में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। सड़क किनारे स्कूटी के पास खड़े व्यक्ति को पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी, इससे उसके चेहरे के चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम करवाया। उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भतीजे की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी डंपर चालक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

रोहतक के गांव शिमली निवासी विकास ने बताया है कि वह और उसके चाचा जयकिशन (44) बुधवार को किसी काम से नामदेव चौक की ओर गए थे। वहां से दोपहर को वापस आ रहे थे। स्कूटी वह खुद ही चला रहा था। सुनारिया चौक के पास स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा कर वह लघुशंका के लिए चला गया। चाचा जय किशन स्कूटी के पास ही खड़े रहे। इस बीच पीछे से आ रहे डंपर ने चाचा व स्कूटी को टक्कर मार दी। इसके बाद लहूलुहान अवस्था में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। डंपर चालक डंपर को थोड़ी आगे खड़ा करके घटनास्थल से भाग गया। मामले में जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि डंपर चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।