हिमाचल : साढ़े छह किलो चरस के साथ पकड़ा गया नाकाबंदी के दौरान एक युवक

हिमाचल के कुल्लू में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं जहां नाकाबंदी के दौरान उत्तरप्रदेश का एक युवक साढ़े छह किलो चरस के साथ पकड़ा गया हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है। वहीं, वीरवार को युवक को कुल्लू कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

बुधवार रात को पुलिस की टीम ने बजौरा नाके पर मनाली की तरफ से आ रही वोल्वो बस को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका। पुलिस को देखकर बस में बैठा युवक घबरा गया। शक होने पर बैग की तलाशी ली गई तो उसमें छह किलो 528 ग्राम चरस बरामद हुई। चरस के साथ धरे गए युवक की पहचान 20 वर्षीय खुशविंद्र मानपुर जिला बांदा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।