हिमाचल : सवा किलो चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कारवाई कर रही हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते दोहरानाला में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जिसमें एक युवक सवा किलो चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा। चरस मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भुंतर पुलिस की एक टीम दोहरानाला के तहत आने वाले थिचीनाला में नाके पर थी। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे व्यक्ति को देखा। व्यक्ति भी पुलिस को देखकर घबरा गया। ऐसे में पुलिस को उस पर कुछ शक हुआ। पुलिस ने उससे रात में जाने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। तलाशी लेने पर लाभ सिंह (40), निवासी मंदरा, डाकघर बथेरी, तहसील कटौला, जिला मंडी के कब्जे से सवा किलो चरस बरामद हुई। वह सोमवार रात को पैदल ही चरस की खेप लेकर लोट गांव से कुल्लू आ रहा था।