चित्तौड़गढ़ : वैक्सीन के प्रति दिखा युवाओं का जोश, सुबह सात बजे से ही लगी लंबी लाइन

1 मई से प्रदेशभर में 18+ को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। हांलाकि राज्य के कई हिस्सों में युवाओं को वैक्सीन नहीं लग पाई हैं। चित्तौड़गढ़ में सोमवार को 18 से 44 साल के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ है। जिसमें युवाओं का जोश देखकर मन को ख़ुशी हुई और सुबह सात बजे से ही सेंटर के बाहर लंबी लाइन लगने लगी। जिला मुख्यालय में वैक्सीन के कमी के चलते सोमवार को कम सेंटर चयनित किए गए, साथ ही वैक्सीन डोज भी कम रखे गए। इस दौरान युवाओं ने यही संदेश है कि जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं और वैक्सीन जरूर लगवाएं।

सोमवार को पूरे जिले में 18 सेंटर ही बनाए गए। साथ ही केवल 1800 युवाओं को ही वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया। इसकी बुकिंग पूरी तरह से ऑनलाइन की गई। ऑन द स्पॉट कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। अपॉइंटमेंट केवल ऑनलाइन ही ली गई। वैक्सीनेशन सुबह 8 बजे शुरू होना था, लेकिन 7 बजे से ही लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई। जिला मुख्यालय में तीन सेन्टरों में टीकाकरण लगाया जा रहा है। जिला चिकित्सालय के जीएनएमटीसी सेंटर में 200 वैक्सीन, यूपीएचसी भाई खेड़ा में डेढ़ सौ वैक्सीन, यूपीएचसी गांधीनगर में डेढ़ सौ वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले में 18+ उम्र वालों में सबसे पहली वैक्सीन सपन गुजराती (33) को लगी है।