नागौर : सामाजिक बुराई मानते हुए छोटे भाई ने किया बड़े का मृत्युभोज करने से मना, परिजनों ने कर दी पिटाई

जिले के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के भाटियों व सांडो की ढाणी गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां सामाजिक बुराई मानते हुए छोटे भाई ने अपने बड़े भाई का मृत्युभोज करने से मना कर दिया। इसे लेकर परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित को आस-पड़ोस के लोगों ने जैसे-तैसे मारपीट से छुड़ाया और बचाया। फिलहाल गच्छीपुरा थाने में पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपियों ने उसकी जमकर धुनाई करते हुए कहा कि मृत्युभोज तो हर हाल में आयोजित करना ही पडेगा।

गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के भाटियों व सांडो की ढाणी गांव निवासी प्रेमाराम पुत्र सांवताराम मेघवाल (54) ने बताया कि 11 दिन पहले उसके बड़े भाई भंवराराम की मौत हो गई थी। जिसके बाद कई लोग मेरे पर मृत्युभोज आयोजित करने को लेकर दबाव बना रहे थे। इस पर मैंने उन्हें मृत्युभोज को एक सामाजिक बुराई बताते हुए आयोजन करने से इंकार कर दिया और साथ ही ये भी बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना में भी इसका आयोजन गैरकानूनी है। इस पर उसके काका मन्नीराम पुत्र जीवणराम, श्रवणराम पुत्र जीवणराम, भाई नरपतराम पुत्र सांवताराम और मुकेश पुत्र सांवताराम ने उसके साथ मारपीट की।