उदयपुर : लॉकडाउन में मौज मस्ती के लिए बाहर निकले लापरवाह, पुलिस ने मुर्गा बना निकाली परेड

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया हैं जिसमें बेवजह बाहर घूमने पर सख्ती बरती जा रही हैं। ऐसे में कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं और बेवजह बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अब पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है। उदयपुर में ऐसे ही कुछ लापरवाह युवकों को पुलिस ने मुर्गा बना परेड करवाई। ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही की घटना को रोका जा सके।

उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है। शहर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 45 हजार को पार कर गया है। अब तक उदयपुर में 442 मरीजों की कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद मौत हो गई है। बावजूद इसके अभी कुछ लापरवाह लोग शासन प्रशासन की अपील को ठेंगा दिखा नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।

शहर के बड़ी तालाब की पाल पर सोमवार को लॉकडाउन के बावजूद 6 युवक मौज-मस्ती के लिए पहुंचे थे। तभी पुलिस की टीम वहां पहुंची और लापरवाह युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब लापरवाह युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सिर्फ सैर सपाटे के लिए तालाब की पाल पर आए थे। इसके बाद पुलिस के जवानों ने लापरवाही युवकों को मुर्गा बना तालाब की पाल पर ही परेड करवा दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लापरवाही युवकों की मुर्गा परेड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मुर्गा परेड के बाद लापरवाह युवकों ने अपनी गलती को भी स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि घर में बैठे बोर हो रहे थे। इसकी वजह से दोस्तों के साथ मिल बड़ी तालाब पर घूमने आगए। लेकिन, भविष्य में अब इस तरह की गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे।