उत्तरप्रदेश : नहीं चढ़ पाई पत्नी तो चलती ट्रेन से पति ने बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर लगा दी छलांग

उत्तरप्रदेश के बरेली जंक्शन पर मंगलवार को एक घटना में बड़ा हादसा हो सकता था जो टल गया। यहां पत्नी के ट्रेन में ना चढ़ पाने पर पति ने बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर छलांग लगा दी। गनीमत रही की किसी को चोट नहीं आई। घटना से जंक्शन पर अफरातफरी मच गई। स्टेशन मास्टर ने वाकी टाकी से लोको पायलट को मेसेज कर ट्रेन रुकवाई और फिर इस परिवार को उसमें चढ़ाया। स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि युवक ने अपने साथ अपनी पत्नी और बच्चों की जिंदगी भी जोखिम में डाली। हालांकि उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

मंगलवार को डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस लालगढ़ से चलकर दोपहर साढ़े 12 बजे जंक्शन पहुंची। ट्रेन जब चलने को थी तभी एक परिवार जंक्शन पहुंचा। रेंगती हुई ट्रेन में पति दो बच्चों को लेकर खुद तो किसी तरह चढ़ गया लेकिन पत्नी चढ़ने को हुई, तब तक ट्रेन ने स्पीड पकड़ ली। एक बार पति ने ट्रेन से उतरकर पत्नी को चढ़ाने की कोशिश की लेकिन ट्रेन की गति और बढ़ जाने की वजह से इसमें कामयाब नहीं हो पाया। इस पर पत्नी को छोड़कर वह दौड़कर खुद ट्रेन में चढ़ा और फिर दोनों बच्चों का हाथ पकड़कर चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। यह नजारा देखकर जंक्शन पर अफरातफरी मच गई।