यूट्यूब ने अपने ‘लोगो’ को बदल दिया है. करीब 12 सालों के बाद पहली बार अपडेटेड ‘लोगो’ के रूप में यूट्यूब को नई पहचान मिली है. नया ‘लोगो’ यूट्यूब के ऐप और वेबसाइट दोनों पर दिखेगा. पहले वाला ‘लोगो’ 'ट्यूब-इन-ए-ट्यूब' डिजाइन दिखाता था, जिसमें ‘लोगो’ का सेकेंड हाफ लाल रंग से कवर था.
नए डिजाइन में लाल रंग ज्यादा ब्राइट है और प्ले बटन ब्रांड नेम के बाईं ओर है.
वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में रंग, टाइपफेस और कई तरह के बदलाव कर के डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप के लुक एंड फील में चेंज करने की कोशिश की गई है. मोबाइल ऐप का डिजाइन अब ज्यादा अच्छा और आकर्षक है.