दिवाली से पहले ख़रीदे सस्ता सोना, मोदी सरकार की इस खास योजना का उठाए फायदा

त्योहारों का मौसम शुरू होने वाला है और अगर आप गोल्ड खरीदने के मन बना रहे हैं तो मोदी सरकार की एक ऐसी स्कीम के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे है जिसके जरिए आप सस्ते में गोल्ड खरीद सकेंगे। इस स्कीम के चलते आपको सोना 16 से 17 फीसदी तक सस्ता मिल जाएगा। आरबीआई द्वारा इश्यू किया गया सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सेकंडरी मार्केट में डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में आप इसका फायदा उठा सकते हैं। सोना भी 24 कैरेट शुद्धता वाला मिल रहा है। वहीं, इस पर 2.5 फीसदी सालाना के लिहाज से गारंटेड रिटर्न भी मिलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मोदी सरकार की खास योजना है। आगे बताते हैं आपको सरकार की योजना के बारे में सभी जानकारी।।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मोदी सरकार की योजना है, जिसके तहत फिजिकल फॉर्म की बजाए सोना डीमैट या पेपर फॉर्मेट में खरीदा जा सकता है। इसकी वैल्यू 24 कैरेट गोल्ड के लिहाज से तय की जाती है। सरकार का मानना है कि इससे फिजिकल फॉर्म यानी ज्वेलरी, बार, क्वॉइन के रूप में सोना रखने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। एक शख्स एक वित्त वर्ष में मिनिमम 1 ग्राम और मैक्सिमम 4 किलोग्राम तक वैल्यू का बॉन्ड खरीद सकता है। इस बॉन्ड पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज फिक्स मिलता है। ब्याज निवेशक के बैंक अकाउंट में हर 6 महीने पर क्रेडिट किया जाता है। अंतिम ब्याज मूलधन के साथ मेच्योरिटी पर दिया जाता है। मेच्योरिटी पीरियढ 8 साल है, लेकिन 5 साल, 6 साल और 7 साल का भी विकल्प होता है।

गोल्‍ड सॉवरने बॉन्‍ड खरीदने पर फि‍जि‍कल रूप में सोना संभालने का कोई झंझट नहीं रह जाएगा। इसका इस्‍तेमाल लोन लेने के लि‍ए जमानत के तौर पर कि‍या जा सकता है। बॉन्‍ड पर सालाना 2.50 फीसदी का रिटर्न मि‍लने की गारंटी। ब्याज पर टैक्स से छूट।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेश के लिए सोना खरीदना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जरिए सबसे अच्छा विकल्प है। इन दिनों एमसीएक्स पर सोने का भाव 30 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के लगभग चल रहा है। वहीं, सेकंडरी मार्केट में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2600 से 2700 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से ट्रेड कर रहा है। यानी 16 फीसदी तक सस्ता है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कई ट्रेड वार बढ़ने की आशंका है, वहीं डॉलर में रुपये के मुकाबले मजबूती आ रही है। ऐसे में यह सोना खरीदने के लिए सही समय है। अपने कुल पोर्टफोलियो का 20 फीसदी सोने में निवेश किया जा सकता है।