ड्रग्‍स माफियाओं का बनाया सिलेबस पढ़ रहे हैं डॉक्टर्स: बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव के एक बार फिर एलोपैथी इलाज को लेकर डॉक्‍टरों पर तंज कसा है। गाजियाबाद के मोदीनगर में सीकरी कला गांव स्थित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट सेंटर के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स को जो सिलेबस पढ़ाया जाता है उसका सिलेबस देश का ड्रग माफिया तैयार करता है, जिसको एलोपैथी में एविडेंस बेस्ड रिसर्च कहते है। बाबा रामदेव के इस बयान के बाद एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है।

रामदेव ने कहा है कि उनको जो रिसर्च पढ़ाई जाती है उसे भी ड्रग इंडस्ट्री तैयार करती है। रामदेव ने कहा कि अगले 6 महीने तक हरिद्वार के पतंजलि योग पीठ में जगह नहीं है।

रामदेव ने दावा किया है कि अब तक 5 करोड़ से ज्यादा से ठगी हो चुकी है, जिसके शिकार आईएएस और आईपीएस भी हो चुके है।

रामदेव ने बताया कि तीन दिन पहले ही उन्हें राजनाथ सिंह के सेक्रेटरी ने खुद के साथ हुई ठगी की जानकारी दी है, जिससे साफ है कि ऐसे लोगो से भी ठगी हो रही है। इसके साथ ही योग गुरु ने नीम और गिलोय के इस्तेमाल से जुड़ी खबरों को आयुर्वेद के खिलाफ साजिश करार दिया।

वहीं इस दौरान मंच पर बागपत लोकसभा से बीजेपी सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह मोदीनगर नगर पालिका से बीजेपी चेयरमैन अशोक महेश्वरी मोदीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डॉ मंजू सिवाच मौजूद रहे।

मंच पर मौजूद बीजेपी विधायक डॉ मंजू सिवाच पेशे से लेडीज डॉक्टर होने के बावजूद भी रामदेव के इन बेतुके बयानों का विरोध नहीं कर सकी और चुपचाप बैठे हुए सुनती रहे।