चीन की कंपनी शाओमी (Xiaomi) भारत में आज Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर रही है। इस फोन के लॉन्चिंग इवेंट की शुरुआत हो चुकी है। फ्लिपकार्ट पर 23 नवंबर से शियोमी के इस नए फोन की पहली सेल शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को सितंबर में थाइलैंड में लॉन्च किया गया था और अब यह भारत आ रहा है। आपको बता दें कि Redmi Note 5 Pro भारत में काफी पॉपुलर हुआ है, इसलिए यूजर्स को इस स्मार्टफोन से काफी उम्मीदें हैं। फ्लिपकार्ट ने HDFC को अपने एक्सक्लूसिव क्रेडिट और डेबिट कार्ड पार्टनर के रूप में जोड़ा है। ऐसे में यूजर Redmi Note 6 Pro खरीदने पर कैशबैक या नो-कॉस्ट EMI डील्स की उम्मीद कर सकते हैं।
Redmi Note 6 Pro में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.18 इंच का डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन 4GB या 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। इसके स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi Note 6 Pro में 4,000 mAh की बैटरी हो सकती है। इस स्मार्टफोन के रियर में 12 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल के कैमरे होंगे। वहीं, सेल्फी के लिए Redmi Note 6 Pro में 20 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल के कैमरे होंगे। यह स्मार्टफोन MIUI 10 पर चलेगा, जो कि एंड्रॉयड 8.1 Oreo पर बेस्ड है। इंडोनेशिया में इस स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट की कीमत 2,899,000 IDR (करीब 14,300 रुपये) है। यह कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 3,299,000 IDR (करीब 16,250 रुपये) है।
फोटॉग्रफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरे सेटअप दिया गया है। इनमें से एक 12 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का है जो डुअल पिक्सल है। सेल्फी ब्यूटिफिकेशन के लिए इसमें AI फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी 4,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करके इसे 2 दिन तक चलाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5 और चार्जिंग के लिए माइक्रो USB 2.0 जैसे स्पेशिफिकेशंस हैं।