बाड़मेर : निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से दबा श्रमिक, हुई मौत

शहर के पुराना जडिय़ों का वास में निर्माणाधीन मकान के पास की दीवार ढहने से श्रमिक की दबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की सहमति से बिना पोस्टमार्टम करवाए शव सौंप दिया। कोतवाली थानाधिकारी प्रेमप्रकाश ने बताया कि बाबूराम पुत्र राजूराम जाट निवासी मुरटाला गाला महाबार ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई रावताराम पुत्र दूदाराम शुक्रवार सुबह मजदूरी के लिए बाड़मेर पहुंचा था।

सुबह करीब 9.30 बजे जटियों के पुराना वास में लूणकरण जैन के मकान पर कमठे का काम कर रहा था। इस दौरान अचानक पास के मकान की पुरानी दीवार ढह गई। नीचे दबने से उसके भाई रावताराम की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान दूसरे श्रमिकों में किसी को चोट नहीं आई। शव जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों के पहुंचने के बाद बिना पोस्टमार्टम सुपुर्द कर दिया।