भरतपुर : बैंक के बाहर बाइक की डिक्की से चोरी हुआ 1 लाख 60 हजार रुपए का बैग, CCTV में कैद हुई वारदात

बैंक के बाहर चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं और इसके लिए कभी बच्चों का तो कभी महिलाओं का हाथ सामने आ रहा हैं। भरतपुर के रूपवास में एसबीआई बैंक के बाहर बाइक की डिक्की से 1 लाख 60 हजार रुपए का बैग चोरी होने की बात सामने आई थी। CCTV में कैद हुई वारदात के अनुसार दो महिलाएं बाइक की डिग्गी से बैग पार करती दिख रही है।

एएसआई शिवराम सिंह ने बताया कि चिकित्सा विभाग में एमपीडब्ल्यू पर कार्यरत रुदावल निवासी द्वारिका प्रसाद कटारा ने बताया कि सोमवार को उसने रूपवास एसबीआई बैंक में बचत खाते से 1 लाख 60 हजार रुपए की नकदी निकाली। नकदी निकालने के 1 लाख 60 हजार रुपए, पासबुक, आधार कार्ड को कपड़े के थैले में रखकर उसे बाइक की डिक्की में रख दिया।

जब रुदावल जाने के लिए बाइक को स्टार्ट किया तो इस दौरान बैंक से बाहर निकली दो महिलाओं ने डिग्गी से थैले को पार कर लिया। चिकित्साकर्मी ने कुछ दूर जाकर एक दुकान से सामान लेने के लिए डिग्गी से रुपए निकालने लगा तो रुपयों से भरा थैला गायब मिला तो चिकित्साकर्मी हतप्रभ रह गया।

शक हुआ कि बाजार में जाम के दौरान किसी ने थैला पार कर दिया है। जब एएसआई शिवराम सिंह ने बैंक के सीसीटीवी कैमरा खंगाले तो बैंक के बाहर ही दो महिलाओं द्वारा रुपयों से भरा थैला पार करने की घटना मिली।