सिरोही : हेल्थ विभाग की टीम ने की कारवाई, भ्रूण जांच करते डॉक्टर को पकड़ा, महिला दलाल भी गिरफ्तार

देश में भ्रूण जांच करना गैरकानूनी है फिर भी कई लोग अपने फायदे के लिए इसे अंजाम देते हैं। इसका एक मामला सामने आया हैं राजस्थान के सिरोही से जहां हेल्थ विभाग की टीम ने कारवाई करते हुए भ्रूण जांच करते डॉक्टर को और महिला दलाल को गिरफ्तार किया है। काउंटर से 45 हजार रुपए भी बरामद किए गए। उदयपुर,जयपुर और सिरोही की पीसीपीएनडीटी टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि संजीवनी अस्पताल के डॉ. संजीव जैन और महिला दलाल कृष्णा कुमारी को पकड़ा गया है। टीम ने कमरे और सोनोग्राफी मशीन को सीज किया है। दलाल ने 45 हजार रुपए में सौदा किया था। उसे 23 हजार रुपए मिलना था। अस्पताल के काउंटर पर भी 9 हजार रुपए जमा करवाए गए थे। दलाल महिला दंपती से मोटी रकम में सौदा तय करती थी।

जानकारी के मुताबिक महिला दलाल गोगुंदा निवासी कृष्णा कुमारी गर्भवती महिलाओं को भ्रूण जांच के लिए अस्पताल लेकर आती थी। दंपती से मोटी रकम में सौदा किया था। शिकायत मिलने पर हेल्थ विभाग की टीम ने दलाल का पीछा किया। सोमवार देर शाम दलाल एक गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर पहुंची और दलाल ने डॉक्टर से बात की। इसके बाद गर्भवती की भ्रूण जांच शुरू की गई तभी टीम ने दबिश देकर डॉ। संजीव जैन को पकड़ लिया। मौके पर सोनोग्राफी मशीन और कमरे को सीज कर दिया गया। टीम डॉक्टर को गिरफ्तार कर उदयपुर लेकर गई। मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।