महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर में बांटे 102 महिलाओं को गैस कनेक्शन

अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने रविवार को अजमेर शहर के वार्ड संख्या 17 स्थित शाखा ग्राउण्ड में प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत 102 निःशुल्क गैस कनेक्शन बांटे।

मंत्री श्रीमती भदेल ने कहा कि केन्द्र सरकार की बहुत ही महत्त्वाकांक्षी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह कनेक्शन केवल गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों से सम्बंधित महिलाओं को दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार 5 करोड़ पात्र परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष (2016-17) में 1.5 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लाभान्वित महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि एक समय हुआ करता था जब व्यक्ति को गैस कनेक्शन लेने के लिए दर-बदर भटकना पड़ता था। जिसमें भी आम व्यक्ति तो कनेक्शन ही नहीं ले पाता था, लेकिन आज केन्द्र सरकार गरीब से गरीब परिवार को निःशुल्क गैस कनेक्शन मुहैया करवा रही है। यह बहुत बड़ा बदलाव है।

श्री मंगलम गैस एजेन्सी और कुक एण्ड कुक एजेन्सी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में इण्डियन ऑयल कम्पनी के सेल्स प्रबंधक मानवेन्द्र भटनागर सहित काफी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

28.5 लाख रुपए की पानी पाइप लाइन का शिलान्यास

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने रविवार को अजमेर शहर के वार्ड नं. 28 व 31 में आदर्श नगर स्थित जय भवानी मार्ग बालुपुरा में पेयजल पाइपलाइन का शिलान्यास किया। इस मौके पर श्रीमती भदेल ने कहा कि इस कॉलोनी में लगभग 28.5 लाख रुपए की लागत से डाली जा रही 8 इंची 800 मीटर लम्बी पेयजल पाइपलाइन से आमजन को लाभ मिलेगा। यहां काफी समय से पानी की पाइप लाइन डालने की मांग चली आ रही थी। स्थानीय वाशिंदों को दूर दराज से पानी भरकर लाना पड़ता है। इस पाइपलाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति होने से इस क्षेत्र के निवासियों को पानी की समुचित सुविधा प्राप्त होगी। गर्मी के मौसम में पेयजल सप्लाई सुचारू होने से सभी को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस लाइन के डलने से बालुपुरा रोड, जय भवानी मार्ग, जैन मंदिर वाली गली, देव नगर, रेगर बस्ती व आस-पास की गलियां लाभान्वित होगी। उन्होंने बताया कि 8 इंची पाइप लाइन होने से इसके क्षतिग्रस्त होने की संभावना कम होगी। क्षेत्र में उच्च दबाव एवं अधिक मात्रा में पानी की सप्लाई होगी।

10 लाख की लागत से होगा सड़क निर्माण

मंत्री श्रीमती भदेल ने बताया कि वार्ड नं. 31 में विधायक कोष से 10 लाख रुपए की लागत से पेवरी सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है जिसका उदघाटन शीघ्र ही किया जाएगा। साथ ही मंत्री भदेल ने श्रम विभाग की ओर से शुभशक्ति योजना के तहत श्री मोहनलाल की पुत्री को पच्चपन हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करवाई। पूनम पत्नी स्व. श्री सूरज को पति की मृत्यु होने पर श्रमिक डायरी के तहत दो लाख रुपए एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत तीन लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करवाई गई।