जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले से एक गंभीर हादसे की खबर सामने आई है, जहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना बसंतगढ़ इलाके के कंडवा क्षेत्र में हुई, जब वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो जवानों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल जवानों को पहुंचाया गया अस्पतालघायलों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सुरक्षा बलों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने जताया शोककेंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपना संदेश साझा करते हुए लिखा, बसंतगढ़-कंडवा क्षेत्र में सीआरपीएफ के वाहन के साथ हुए हादसे की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने ज़िले की उपायुक्त सलोनी राय से सीधे संपर्क किया है, जो स्वयं घटनास्थल की निगरानी कर रही हैं। राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है और स्थानीय नागरिक भी पूरे समर्पण के साथ मदद कर रहे हैं। हरसंभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है।
हादसे की तस्वीरों ने झकझोराघटना के बाद दुर्घटनास्थल से आई तस्वीरों ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। तस्वीरों में दुर्घटनाग्रस्त वाहन खाई में दिखाई दे रहा है, जबकि राहत टीमें घायलों को स्ट्रेचर पर अस्पताल पहुंचाने में जुटी हैं। कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कारणों की जांच में जुटी पुलिसइस हादसे के कारणों का फिलहाल स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि वाहन के खाई में गिरने के पीछे तकनीकी खामी, खराब सड़क या मानवीय त्रुटि – इनमें से कोई भी कारण हो सकता है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।
18 जवान थे वाहन में सवारसीआरपीएफ की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यह वाहन 187वीं बटालियन से संबंधित था और उसमें कुल 18 जवान सवार थे। बताया गया कि सुबह लगभग 10:30 बजे यह वाहन उधमपुर ज़िले के कंडवा से बसंतगढ़ की ओर रवाना हुआ था, और इसी दौरान यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोग बने मददगारहादसे के बाद राहत कार्य में स्थानीय निवासियों ने भी बेहद सराहनीय योगदान दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की और मौके पर मौजूद राहत टीमों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया।