पटना सिटी में एक महिला वार्ड नंबर 56 में बीच सड़क पर बने मेन होल में फोन पर बात करते-करते गिर गई। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि महज कुछ ही सेकेंड में एक महिला चेंबर में समा गई। वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।
बताया जाता है कि महिला बाजार से लौट रही थी, उसके एक हाथ में सामान था और दूसरे हाथ से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान ओवरब्रिज के पास बीच सड़क पर ही एक मेनहोल खुला था। महिला मेनहाेल से पहले ही इधर-उधर देखने लगी और अचानक से चेंबर में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को मेनहोल में गिरता देख दौड़ पड़े।
महिला काफी देर तक इस घटना से सदमें में रही। उसे पास के एक अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है। घटना के बाद लोगों में प्रशासन की मनमानी से काफी आक्रोश है। आरोप है कि सिटी क्षेत्र में ऐसे मेनहोल ज्यादा हैं जो मौत का खतरा बन गए हैं। महिला के साथ रात में घटना हुई होती या फिर किसी की नजर नहीं पड़ती तो उसकी जान चली जाती।बता दें कि गुरुवार को पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में मिरचाई घाट पर पिलर बनाने के लिए की गई गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बोरवेल में अचानक 2 साल का बच्चा गिर गया। इसकी खबर लगते ही वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में लोगों ने जेसीबी की व्यवस्था कर मिट्टी खोदकर बोरवेल से उस बच्चे को निकाला। हालांकि तब तक दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।