अजमेर : महिला की मौत बनी राज! बिस्तर पर मिली थी लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घोंटकर निर्मम हत्या

अजमेर के सिलावट मोहल्ले में रविवार रात मकान में एक महिला की लाश मिली थी जिसकी मौत अब राज बनती जा रही हैं। दरगाह थाना पुलिस के अनुसार सिलावट मोहल्ले में रविवार रात बिस्तर पर संदिग्ध हालात में मृत अवस्था में मिली नीतू गहलोत (40) के शव का सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि महिला की दम घोंटकर निर्मम हत्या की गई थी। महिला की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पोस्टमार्टम में उसकी गर्दन की हड्डी टूटी मिली। मामले की जांच की जा रही है।

मरने वाली नीतू का शादी के छह महीने बाद ही तलाक हो गया था और तभी से वह अपने पिता के यहां रह रही थी। पुलिस की शुरुआती जांच में नीतू का मरने से पहले काफी संघर्ष करना सामने आया। उसके हाथ व शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। जो उसके संघर्ष को बयान करते हैं। दम घुटने में उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई। दरगाह थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। शुरुआती जांच में में नीतू की हत्या के पीछे ढाई करोड़ की संपत्ति को बड़ा कारण माना जा रहा है। नीतू जिस मकान में थी वह उसकी पैतृक संपत्ति थी।

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि मृतका नीतू के दो भाई एक बहन है। शादी के 6 महीने बाद ही नीतू का तलाक होने के बाद से वह पीहर में निःशक्त पिता गणपत सिंह के साथ रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। भाई पवन शहर में खुला व्यापार करता है, जबकि दूसरा भाई शहर से बाहर रहता है। पवन रोजाना की तरह रविवार शाम घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा नहीं खुलने पर वह पड़ोस के घर की छत से अपने घर में दाखिल हुआ जहां नीतू मृत अवस्था में मिली। दरगाह क्षेत्र में सघन आबादी क्षेत्र में बेशकीमती मकान को बिक्री के करार तक हो चुके थे, लेकिन पहले खरीदार के मृत्यु हो गई। इसके बाद क्षेत्र के एक खादिम ने संपत्ति को 2 करोड़ 30 लाख रुपए में खरीद लिया।