लोगों के जहन में उठा एक सवाल आखिर कौन थीं अभिनंदन के साथ वाघा बॉर्डर पर दिखीं वह महिला

भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच करीब 60 घंटे पाक की सरजमीं पर समय बिताकर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan) शुक्रवार रात वाघा बॉर्डर (Wagah Border) के जरिये भारत लौट आए है। शुक्रवार को दिनभर के इंतजार और पाकिस्तान की चालबाजी के जद्दोजहद के बाद आखिरकार करीब 9 बजकर 16 मिनट पर वायुसेना के जाबांज पायलट अभिनंदन पाकिस्तान से भारतीय सरजमीं पर लौटे। अभिनंदन के वतन लौटने की तस्वीरे लंबे समय तक लोगों के जहन में रहने वाली है। हालांकि इस दौरान कई लोगों के मन में यह सवाल भी आया कि अभिनंदन जब वाघा बॉर्डर से लौट रहे थे, तब उनके साथ वह महिला कौन थीं। शुरुआत में कुछ लोगों को लगा कि वह अभिनंदन की पत्नी हैं, लेकिन थोड़ी ही देर में वह वापस सीमा पार चली गईं। दरअसल यह पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में भारतीय मामलों के विभाग की डायरेक्टर डॉक्टर फरिहा बुगती (Dr. Fariha Bugti) हैं। डॉ. फारिहा (Dr. Fariha Bugti) एफएसपी अधिकारी हैं, जो भारत के आईएफएस अधिकारी के बराबर होता है। वह विदेश मंत्रालय में भारत से जुड़े मामलों की प्रभारी हैं। पाकिस्तानी सेना की जेल में बंद कुलभूषण जाधव का केस संभालने वाली वह पाकिस्तान की प्रमुख अधिकारी हैं। पिछले साल इस्लामाबाद में जाधव की उनकी मां और पत्नी के साथ मुलाकात के दौरान भी वह वहीं मौजूद थी। वहीं शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन जब वाघा बॉर्डर पार कर रहे थे, तब भी बुगती उनके साथ मौजूद थीं।

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने गुरुवार को अपनी संसद में विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस करने का ऐलान किया था। इमरान खान ने कहा था कि वे शांति की पहल के तहत ये कदम उठा रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान पर विंग कमांडर अभिनंदन को वापस करने का अंतरराष्ट्रीय दबाव था। जेनेवा संधि के तहत पाकिस्तान के पास अभिनंदन को वापस करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था।

लाहौर में मौजूद थे इमरान खान

पाकिस्तान (Pakistan) के आधिकारिक सूत्रों जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan) की सकुशल भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) खुद लाहौर (Lahore) में मौजूद थे। इमरान खान (PM Imran Khan) शुक्रवार दोपहर लाहौर पहुंचे थे। इसके कुछ घंटों बाद एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन को इस्लामाबाद से बाघा बॉर्डर लाया गया। पाक सरकार से जुड़े एक अधिकारिक सूत्र ने बताया, 'इमरान खान (PM Imran Khan) के लाहौर आने का प्रमुख कारण यह सुनिश्चित करना था कि विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) को बिना किसी रुकावट के बीएसएफ के सुपुर्द किया जा सके।' उन्होंने बताया कि अपनी लाहौर यात्रा के दौरान इमरान खान ने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुज़दर और राज्यपाल चौधरी सरवर से मुलाकात की। उन दोनों ने भारतीय पायलट को रिहा करने के फैसले का स्वागत किया। बुज़दर ने कहा, 'इमरान खान के इस कदम से साबित होता है कि पाकिस्तान शांति प्रिय देश है और अपने पड़ोसी मुल्कों खासकर हिन्दुस्तान के साथ शांतिपूर्ण रिश्ते चाहता है।'