मास्क लगाने की सलाह पर भड़का अफसर, महिला से की मारपीट, वीडियो वायरल

देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। सरकार की तमाम जतन के बावजूद रोजाना हजारों लोग कोरोना संक्रमित हो रहे है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 5।50 लाख से ज्यादा हो गई है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों को मास्क और सैनिटाइजर उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे है ऐसे में वे अपनी जिन्दगी के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं। कुछ इसी तरह का मामला आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) में सामने आया है। यहां नेल्लोर के एक गवर्नमेंट ऑफिस में महिला कर्मचारी ने अफसर को मास्क लगाने की सलाह दी। अफसर को यह अपनी बेइज्जती लगी। उसने ऑफिस में ही दिव्यांग महिला की रॉड से पिटाई की। बाल पकड़कर घसीटा। इस दौरान कुछ कर्मचारियों ने महिला को बचाने की कोशिश की। लेकिन, वे कामयाब नहीं हो पाए। घटना शनिवार की है।

मंगलवार को इसका वीडियो सामने आया और महिला ने केस दर्ज कराया। आरोपी अफसर की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करें।

टूरिज्म डिपार्टमेंट का मामला

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना नेल्लोर के टूरिज्म डिपार्टमेंट में शनिवार सुबह हुई। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है। एक व्यक्ति तेजी से कमरे में घुसता है। यहां कुछ कर्मचारी काम में व्यस्त हैं। यह व्यक्ति सामने की तरफ बैठी महिला कर्मचारी के पास पहुंचता है। उसे बाल पकड़कर जमीन पर गिरा देता है। महिला की टेबल के बगल में रखी रॉड जैसी कोई वस्तु उठाकर उसे मारना शुरू करता है। अफसर की हरकत देखकर कुछ कर्मचारी दौड़कर उसके पास पहुंचते हैं। उसके हाथ से रॉड छीनने और महिला को बचाने की कोशिश करते हैं। महिला कुर्सी से जमीन पर गिर जाती है। मारपीट करने के बाद यह व्यक्ति बाहर कमरे से बाहर निकल जाता है। इस व्यक्ति का नाम भास्कर बताया गया है। वो टूरिज्म डिपार्टमेंट में डिप्टी मैनेजर है।

महिला ने मंगलवार को मामला दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने आरोपी अफसर को संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने के लिए कहा था लेकिन अफसर ने इसे अपने बेइज्जती माना।