हिमाचल : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ढाबे में छापा मार बरामद की एक किलो 312 ग्राम चरस

पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कारवाई कर रही हैं। इसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली कुल्लू में पार्वती घाटी के कसोल में जहां पुलिस ने एक ढाबे में छापा मार कर एक किलो 312 ग्राम चरस की खेप बरामद की है। ढाबा चला रही एक महिला पर चरस बेचने का आरोप है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। महिला से चरस खरीदने और बेचने को लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने 36 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार मणिकर्ण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मणिकर्ण में एक ढाबे में एक महिला द्वारा चरस बेची जा रही है। ऐसे में हरकत में आई पुलिस ने योजनाबद्घ तरीके से ढाबे में छापा मारा और मौके से एक किलो 312 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर चरस बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिसको कोर्ट में पेश करने की पक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है।