उत्तरप्रदेश : ट्रेन के आगे कटकर देवर-भाभी ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग का मामला, सिर हुए धड़ से अलग

अक्सर प्रेम करने वालों का समाज विरोध करता हैं जिसके चलते वे अक्सर गलत कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही कुछ देखेने को मिला उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां क्षेत्र में जहां कथित तौर पर देवर-भाभी के बीच प्रेम प्रसंग था लेकिन उनके घर वाले इसका विरोध कर रहे थे। ऐसे में दोनों ने ट्रेन के आगे कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार की शाम को करीब पांच बजे गांव हताना निवासी महिला और युवक लापता हो गए। दोनों के लापता होने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। गांव में दोनों के घर बराबर में थे।

शनिवार की तड़के पेट्रोलिंग मेन ने आगरा-दिल्ली रेलमार्ग पर महिला और युवक के शव मिले। दोनों के सिर धड़ से अलग थे। उनके मोबाइल लाइन के सहारे सिग्नल बॉक्स पर रखे थे। युवक की जेब से आधार कार्ड मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

शवों का हाल देख ग्रामीण सहम गए। ग्रामीणों ने मृतकों की शिनाख्त पीतातम्बर पुत्र सामालिया निवासी गांव हताना के रूप में हुई। मृतक महिला की शिनाख्त पीताम्बर के चचेरे भाई कन्हैया की पत्नी कुंती के रूप में हुई। दोनों की मौत के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों के अनुसार पीतातम्बर और कुंती के प्रेम संबंध थे। दोनों के परिजन इसका विरोध कर रहे थे। इसी के चलते दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर दी। उधर, पुलिस ने परिजन से बातचीत करने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया, इसके बाद परिजनों को सौंप दिया।

कोटवन चौकी प्रभारी राजकुमार पंवार ने बताया कि महिला और युवक दोनों शादीशुदा थे। दोनों पर दो-दो बच्चे भी थे। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। इस संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, लेकिन ग्रामीणों से इस तरह की जानकारी मिली है। पुलिस जांच कर रही है।