घटते संक्रमण के साथ अब इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी

कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने और लागू प्रतिबंधों में छूट के बाद अब कई राज्य स्कूल-कॉलेज खोलने का भी फैसला ले रहे है। अगले हफ्ते से कई राज्यों में स्कूल कॉलेज खोले जाएंगे।

हरियाणा में 16 जुलाई से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोले जा रहे है। शुक्रवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने स्कूल खोले जाने का एलान किया उन्होंने कहा है कि पहले कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोले जाएंगे। स्थिति सामान्य रही तो अन्य कक्षाओं के लिए भी स्कूल खुलेंगे।

शुक्रवार को मिले 57 मरीज

हरियाणा में शुक्रवार को 57 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान 89 लोग ठीक भी हुए और 9 की मौत हुई। यहां अब तक करीब 7.69 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.58 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9,534 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 993 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

गुजरात सरकार ने 15 जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला लिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कहा, 'छात्र स्वैच्छिक आधार पर स्कूल आकर कक्षाओं में भाग ले सकते हैं। छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।'

गुजरात में मिले 56 मरीज

गुजरात में शुक्रवार को 56 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान 196 लोग ठीक भी हुए और 1 की मौत हुई। यहां अब तक करीब 8.24 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 8.12 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,073 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 1,497 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

50% स्टूडेंट्स की उपस्थिति होगी

बिहार में 10वीं कक्षा से ऊपर के स्कूल/कॉलेज सोमवार से खुल जाएंगे। अभी 50% स्टूडेंट्स की उपस्थिति होगी। पीटीएम मीटिंग भी ऑनलाइन की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस बात की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा, 'कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे।'

उन्होंने आगे लिखा कि विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी।

बिहार में शुक्रवार को 95 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस दौरान 217 लोग ठीक भी हुए और किसी की भी संक्रमण से मौत नहीं हुई है। यहां अब तक करीब 7.23 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.12 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9,614 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 1,018 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।