आएगी सभी के चहरे पर मुस्कान, इस तरह दे बाल दिवस की शुभकामनाए

आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री 'जवाहर लाल नेहरु ( Jawahar Lal Nehru )' का जन्मदिन अर्थात 14 नवम्बर का दिन 'बाल दिवस ( Childrens Day ) ' के रूप में मनाया जाता हैं। जवाहर लाल नेहरु को बच्चों से बहुत प्यार था, जिसके चलते उनका नाम 'चाचा नेहरु' पड़ा। यह दिन सभी को अपने बचपन की याद दिलाता हैं और चहरे पर मुस्कान लेकर आता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बाल दिवस के शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में।

* मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे
बाल दिवस की शुभकामनाएं

* चाचा का है आज जन्मदिन
सभी बच्चे आएंगे
चाचा जी को फूल गुलाब से
हम बच्चे सब महकाएंगे
बाल दिवस की शुभकामनाएं

* रोने की वजह ना थी
ना हसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं

* अचकन में फूल लगाते थे
हमेशा ही मुस्कुराते थे
बच्चों से प्यार जताते थे
चाचा नेहरू प्यारे थे
बाल दिवस की बधाई

* माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
बाल दिवस की शुभ कामनायें