राजस्थान में CM के घर तक पहुंचा कोरोना, अशोक गहलोत की पत्नी संक्रमित

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। सीएम गहलोत ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मेरी पत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं (असिम्प्टोमैटिक)। प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो गया है। अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ सांय 8:30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा।

राजस्थान में कोरोना का पीक आना अभी बाकी है। यह पीक मई के आखिरी से लेकर जून के पहले सप्ताह तक आ सकता है। यह कहना है जयपुर SMS अस्पताल के पूर्व अधीक्षक और राजस्थान सरकार में कोविड मैनेजमेंट के सदस्य तथा सीनियर डॉ वीरेन्द्र सिंह का। कोरोना की हर बार सटीक जानकारी देने वाले डाॅक्टर वीरेंद्र सिंह की मानें तो राज्य में कोरोना का पीक मई के आखिरी सप्ताह से जून के पहले सप्ताह तक आ सकता है। डॉक्टर के मुताबिक पीक के दौरान पॉजिटिव केस 30 हजार प्रतिदिन और एक्टिव केसों की संख्या 3.50 लाख तक पहुंचने की आशंका है। ऑक्सीजन, रेमडेसिवर और बेड्स की व्यवस्था नहीं की तो भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

राजस्थान में कोरोना के पिछले 24 घंटे के अंदर 16 हजार 613 केस मिले हैं। लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा मौतें हुई है। आज 120 मरीजों की मौत हुई है वहीं, एक दिन पहले 121 मरीजों की मौत हुई थी।