WHO में जारी हैं कोवैक्सीन के आकलन की प्रक्रिया, अक्टूबर में मिल सकती हैं मंजूरी

कोरोना वैक्सीन के तौर पर देश में मुख्यतया कोवैक्सीन और कोविशिल्ड लगाई जा रही हैं। लेकिन कोवैक्सीन को अभी तक विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) की ओर से इमरजेंसी प्रयोग की मंजूरी नहीं मिल पाई हैं। WHO में कोवैक्सीन के आकलन की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में आशा जताई जा रही हैं कि इस अक्टूबर में भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने पर फैसला लिया जा सकता हैं। भारत बायोटेक ने इसी महीने अपने एक ट्वीट में कहा कि इमरजेंसी प्रयोग के मंजूरी के लिए जरूरी सभी जानकारी डब्लयूएचओ को उपलब्ध करवा दी गई है और वो संगठन की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

भारत बायोटेक ने वैक्सीन की मंजूरी के लिए 19 अप्रैल को ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट (EOI) दिया था। डब्लयूएचओ की ओर से इस मामले में सबसे ताजा सूचना 29 सितंबर को आई है। संगठन ने अपनी वेबसाईट पर सूचना दी है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने पर फैसला अक्टूबर में लिया जाएगा।

डब्लयूएचओ ने बताया कि वह भारत बायोटक की ओर से दी गई जानकारी पर दुबारा से अध्ययन कर रहा है। इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए दिए गए डेटा को काफी गोपनीय रखा जाता है। अगर सभी डेटा और सैम्पल जरूरतों और प्रमाणिकताओं पर खड़े उतरते हैं तो इस पर जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है। यह पूरी प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है कि संबंधित कंपनी की ओर से दी गई जानकारी जरूरत के हिसाब से कितनी सही और उपयोगी है।