वैक्सीन लगी हो या नहीं, डेल्टा वैरिएंट एक जैसी रफ्तार से कर रहा संक्रमित: CDC की रिपोर्ट

कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन को चकमा देने में भी कारगर है। हाल ही में अमेरिका के CDC (सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) ने एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें कहा गया है कि डेल्टा वैरिएंट वैक्सीन लगवा चुके लोगों में भी उतनी ही तेजी से फैलता है, जितनी टीका न लगवाने वालों में। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना का द्लेता वैरिएंट चिकनपॉक्स की तरह आसानी से फैलता है। इसलिए इससे आने वाले समय में गंभीर नतीजे देखने को मिल सकते है।

सीडीसी की डायरेक्टर डॉ. रॉशेल वैलेन्सकी ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट की वजह से कोरोना इबोला से भी तेज फैलना वाला वायरस बना है। सीडीसी की रिपोर्ट के हवाले से अमेरिकी अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया है कि अमेरिका में रोज 75 हजार से ज्यादा नए मरीज मिलने लगे हैं। सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह है कि इनमें से 55% मरीज ऐसे है जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है।

हालाकि, राहत की बात यह है कि वैक्सीन लगवा चुके मरीजों की मौत की आशंका बिना वैक्सीन वालों से 10 गुना कम है। वैक्सीन अमेरिका में संक्रमण रोकने में तो पूरी तरह कामयाब नहीं हो रही। लेकिन मौतों की आशंका को 10 गुना तक कम कर रही है। जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी, उनमें कोरोना से मौतों की दर 2% है। जबकि वैक्सीन लगवा चुके लोगों में मृत्युदर 0.2% के करीब है। यानी अगर वैक्सीन नहीं लगी हो तो 1,000 में से 20 संक्रमितों की मौत हो रही है। जबकि वैक्सीन लगवा चुके 1,000 लोगों में से सिर्फ 2 मरीजों की मौत हो रही है।