उदयपुर : पत्नी ने मांगे दूध के लिए 10 रुपए, विवाद बढ़ा तो पति ने तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया

शहर के कच्ची बस्ती से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक पति और पत्नी के बीच दूध के 10 रूपये को लेकर विवाद हो गया और विवाद बढ़ने पर पति ने तीन बार तलाक कहकर पत्नी को छोड़ दिया। पीड़िता की ओर से सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पूरे मामले पर मीडिया ने पीड़िता और उसके परिवार से बात करने की कोशिश भी की, मगर उसने बात नहीं और कुछ भी जानकारी देने साफ इंकार कर दिया।

एसआई रोशनलाल ने बताया कि रूप नगर कच्ची बस्ती निवासी एक पीड़िता ने अपने पति मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी रूप नगर कच्ची के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। महिला की उसके पति से 1994 में शादी हुई थी जिसके बाद से ही उसका पति उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। 21 नवम्बर को उसने अपने पति से दूध के लिए 10 रूपए मांगे तो इसी बात को लेकर दोनों के बीच में विवाद हो गया। आवेश में आकर पति ने उसे तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया। पीड़िता ने सुखेर थाने में मामला दर्ज करवाया है।