English ही नहीं, अब इन 10 भाषाओं में भी चला सकेंगे Whatsapp, कैसे, जानने के लिए पढ़े

वॉट्सऐप आज बातचीत के सबसे जरूरी टूल्स में से एक है। वर्तमान समय में करोड़ों यूजर्स Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं। भारत में व्हाट्सएप के कुल 20 करोड़ से अधिक सक्रिय यूजर्स हैं।

Whatsapp के बारे में एक ऐसी जानकारी है, जो बहुत ही कम लोगों को पता होगी। Whatsapp 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इनमें हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, मराठी, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम शामिल हैं। जानिए, कैसे स्थानीय भाषाओं में चला सकते हैं Whatsapp:

Whatsapp को स्थानीय भाषा में चलाने के लिए यूजर्स को बस कुछ ही स्टेप्स अपनाने होंगे। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। जानिए:

1-सबसे पहले Whatsapp को ओपन करें।
2-अब आप मेन्यू बटन पर टैप करें।
3- अब आपको Whatsapp की सेटिंग पर जाना होगा।
4- यूजर को यहां पर चैट में जाकर एप लैंग्वेज को ओपन करना होगा।
5-अब आप अपनी पसंद की भाषा को चुन सकते हैं।
6-इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, पंजाबी, तेलुगु, मराठी, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम आदि भाषाएं शामिल होगी।