जोधपुर : पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, लॉकडाउन में बेवजह घूम रहे लोगों की भेजें तस्वीरें, होगी कारवाई

इस कोरोना की कड़ी को तोड़ने में आमजन की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। प्रशासन अपना काम कर रहा हैं एवं इसी के साथ ही आमजन को भी जागरूक होकर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने प्रयास करने चाहिए। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने शहर के आमजन को एक अपील जारी की है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में अब भी कुछ लोग गली, मोहल्ले व कॉलोनियों में घूम रहे हैं। ऐसे में पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक व्हाट्सएप नंबर 9530440800 ऐसे लोगों के फोटो व वीडियो बना भेज सकते है। जिस पर संबंधित थाना पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। डीसीपी यादव ने बताया कि आमजन को होने वाली इस तरह की शिकायत के संबंध में आयुक्तालय पर गठित व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने पर त्वरित कार्यवाही कर शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। वहीं ऐसे समाज कंटकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

वहीं एक आमजन ने पुलिस आयुक्तालय जोधपुर की ऑनलाइन व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक शिकायत दर्ज करवाई। डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस आयुक्तालय में गठित व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर सुभाष चौक क्षेत्र में युवकों द्वारा बिना मास्क व बिना हेलमेट के सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने एवं क्षेत्रवासियों के परेशान होने की शिकायत एवं फोटो प्राप्त हुआ था। जिस पर एसीपी दरजाराम व रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक युवक को दस्तयाब किया गया। वहीं उसके विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू सेवन के प्रयोग करने पर जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही उसका वाहन जब्त किया गया।