Whatsapp पर फालतू नंबर से है परेशान, तो ऐसे करे ब्लॉक, जानिये ब्लॉक और अनब्लॉकिंग ट्रिक्स के बारे में

व्हाट्सएप (Whatsapp) कम्युनिकेशन के लिये सबसे अच्छा ऐप है लेकिन कई बार हम जिनसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं रखना चाहते वो भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते रहते हैं। ऐसे लोगों से छुटकारा पाने का आसान सा उपाय है उन नंबर को ब्लॉक कर दिया जाये। इसके अलावा अगर आप ये जानना चाहते हैं कि किसने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक किया है तो ये भी आराम से पता चल जाता है। ऐसे में हम आज आपको व्हाट्सएप पर नंबर ब्लॉकिंग (Number Blocking) और अनब्लॉकिंग (Number Un Blocking) के बारे में बताने जा रहे है

नहीं कर पा रहे व्हाट्सएप मैसेज

अगर आपने किसी को व्हाट्सएप मैसेज किया और वो ब्लू टिक नहीं हुआ या फिर एक सिंगल टिक हो तो भी समझ जायें कि आपका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है। हालांकि कई बार फोन में इंटरनेट ना होने पर भी डबल टिक नहीं आती लेकिन अगर लंबे टाइम पर सिंगल टिक है और उस कॉन्टैक्ट नंबर पर किसी कॉमन मेंबर का मैसेज डिलीवर हो रहा है तो समझो आपको ब्लॉक किया है

कॉल ना कर पाना

अगर किसी कॉन्टैक्ट में व्हाट्सएप कॉल करना चाहते हैं और वो कॉल नहीं हो पा रही तो इसका मतलब भी यही है कि आपका नंबर ब्लॉक है। वैसे कई बार नेटवर्क की वजह से भी कॉल नहीं हो पाती लेकिन अगर लगातार आपकी कॉल नहीं जा रही तो समझ जायें कि आपका नंबर ब्लॉक हैं

प्रोफाइल पिक्चर ना दिखना

अगर किसी ने आपको अपने व्हाट्सएप में ब्लॉक किया है तो आप उसकी प्रोफाइल पिक्चर नहीं देख पायेंगे। हालांकि कई बार अगर किसी ने प्रोफाइल पिक्चर हटा दी है तो भी आप उसे नहीं देख पायेंगे लेकिन अगर आपका कोई कॉमन कॉन्टैक्ट उस पिक्चर को देख पा रहा है और आप वो प्रोफाइल पिक्चर नहीं देख पा रहे तो इसका मतबल आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है।

व्हाट्सएप स्टेट्स ना दिखना

अगर कोई आपका नंबर ब्लॉक करता है तो आप उस कॉन्टैक्ट के व्हाट्सएप स्टेट्स नहीं देख सकते। अगर वो व्हाट्सएप स्टेट्स किसी ओर कॉन्टैक्ट में दिख रहे हैं और आपको नहीं दिख रहे तो आपका नंबर ब्लॉक है। इसके अलावा लास्ट सीन, अकाउंट इंफो भी ब्लॉक होने पर नहीं देख सकते।

व्हाट्सएप पर ब्लॉक कैसे करें


अगर आप किसी कॉन्टैक्ट नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं तो ये बेहद आसान है
- ब्लॉक करने वाले व्हाट्सएप्प कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें
- उस कॉन्टैक्ट के अकाउंट डिटेल्स में जायें
- स्क्रॉल करने पर सबसे नीचे ब्लॉक कॉन्टैक्ट पर क्लिक कर दें
- इसके बाद वो कॉन्टैक्ट ब्लॉक हो जायेगा और यही प्रोसेस करने से अनब्लॉक हो जायेगा